एक्सप्लोरर
TMKOC के 'जेठालाल' से लेकर 'दया बेन' तक... इन किरदारों के रियल लाइफ पार्टनर भी किसी स्टार्स से नहीं हैं कम
TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है. इस सीरियल के किरदार भी बेहद फेमस हैं फिर जेठालाल हो दया बेन हो या चंपक चाचा. लेकिन क्या आप उन किरदारों के रियल लाइफ पार्टनर से मिले हैं?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदारों के ये हैं रियल लाइफ पार्टनर
1/8

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में 'जेठालाल' का मेन किरदार दिलीप जोशी निभाते हैं. दिलीप जोशी अपने जेठालाल के रोल से घर-घर फेमस हैं.शो में जेठालाल बने दिलीप दोशी खूब मसखरी करते नजर आते हैं लेकिन रियल लाइफ वे काफी शांत और गंभीर टाइप के इंसान हैं. वहीं उनकी रियल लाइफ पार्टनर की बात करें तो एक्टर की पत्नी का नाम जयमाला जोशी है.
2/8

दिलीप जोशी की पत्नी जयमाला लाइमलाइट से कोसो दूर रहती हैं और वे हाउस वाइफ हैं. दिलीप जोशी और दया के दो बच्चें है नियति और ऋत्विक जोशी है. हाल ही में दिलीप ने अपनी बेटी नियति की ग्रैंड वेडिंग की थी.
Published at : 26 Jul 2023 10:08 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
Web Series

























