एक्सप्लोरर
श्वेता तिवारी की ये 10 तस्वीरें उड़ा देंगी रातो की नींद, एक-एक फोटो देती है खूबसूरती का सबूत
Shweta Tiwari Glamorous Pics: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. 44 साल की उम्र में भी वो अपने ग्लैमरस अंदाज से हर किसी को अपना दीवाना बना लेती हैं.
श्वेता तिवारी वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल, हर लुक में कहर ढाती हैं. उनकी बिकिनी फोटोज पर तो फैंस दिल हार बैठते हैं. आज हम आपको श्वेता की 10 ग्लैमरस तस्वीरों से रुबरू करा रहे हैं.
1/10

इस शिमरी डीपनेक ड्रेस में श्वेता तिवारी काफी स्टनिंग दिख रही हैं. हाथ में मैचिंग बैंगल्स और खुले बाल उन पर काफी जच रहे हैं.
2/10

एक्ट्रेस की ये फोटो उनके बाथरूम में क्लिक की गई है. स्लीव्लेस स्टाइलिश ड्रेस और भीगे बालों के साथ श्वेता का कातिलाना पोज, फैंस का दिल चुराने के लिए काफी है.
3/10

बिकिनी जैसा प्रिंटेड टॉप और शॉर्ट्स पहने एक्ट्रेस पर से नजरें हटाना मुश्किल है. काला चश्मा लगाकर वो जमकर पोज देती नजर आ रही हैं.
4/10

पर्पल कलर का क्रॉप टॉप और उसके साथ हाई स्लिट स्कर्ट पहने श्वेता बेहद स्टनिंग दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को काफी सिंपल रखा है.
5/10

व्हाइट डीपनेक टॉप के साथ ब्लैक शॉर्ट्स पहने श्वेता बेहद हसीन दिख रही हैं. भीगे बालों के साथ काला चश्मा उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट दे रहा है.
6/10

वेस्टर्न के बाद अगर श्वेता तिवारी पर कुछ जचता है तो वो साड़ी है. रेड कलर की साड़ी, उसके साथ स्लीव्लेस ब्लाउज और हैवी झुमका पहने एक्ट्रेस बला की हसीन दिख रही हैं.
7/10

श्वेता के इस लुक की जितनी तारीफ की जाए, कम है. शिमरी साड़ी के साथ डीपनेक ब्लाउज हर किसी का ध्यान खींच रहा है.
8/10

साटिन की साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर शिमरी ब्लाउज पहने एक्ट्रेस बहुत खूबसूरत दिख रही हैं. मैचिंग ईययरिंग्स उनकी खूबसूरती में इजाफ कर रहे हैं.
9/10

स्लीव्लेस ब्लाउज के साथ फिश कट लहंगे में श्वेता काफी ग्लैमरस दिख रही हैं. अपने लुक को उन्होंने मैचिंग जूलरी के साथ पूरा किया है.
10/10

रेड कलर के ब्लाउज के साथ हाई स्लिट स्कर्ट पहने श्वेता तिवारी अपनी अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं. उनकी इन तस्वीरें पर फैंस अपना दिल हार बैठते हैं.
Published at : 19 Aug 2025 10:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























