एक्सप्लोरर
33 साल बाद कैसी दिखती हैं ‘श्री कृष्णा’ की ‘राधा’, इन 10 तस्वीरों को देख आप भी कान्हा की तरह हो जाएंगे मोहित
Shweta Rastogi Pics: इस रिपोर्ट में हम आपके लिए उस एक्ट्रेस की तस्वीरें लाए हैं. जो करीब 33 साल पहले श्री कृष्ण की राधा बनकर छोटे पर्दे पर राज करती थी. देखिए आज वो कैसी दिखती हैं.
धर्म और भक्ति पर बने शो दर्शकों को हमेशा से ही पसंद आते रहे हैं. ऐसा ही एक शो था करीब तीन दशक पहले दूरदर्शन पर रिलीज हुआ ‘श्रीकृष्णा’. इस धारावाहिक को दर्शकों ने ना सिर्फ अच्छा खासा पसंद किया बल्कि इसके किरदारों की लोकप्रियता कुछ इस हद तक थी कि आम जिंदगी में भी लोग इन्हें भगवान जैसा ही सम्मान देते थे. इस शो में कान्हा की राधा का किरदार निभाने वाली महज बीस साल की एक अभिनेत्री की पॉपुलैरिटी भी कुछ ऐसी ही थी. आज उन्हीं से आपको मिलवा रहे हैं.
1/10

श्री कृष्णा में कान्हा की राधा का किरदार एक्ट्रेस श्वेता रस्तोगी ने निभाया था. ही वो उस वक्त राधा महज 20 साल की थीं. हालांकि श्वेता आज भी उतनी ही खूबसूरत और ग्लैमरस लगती हैं.
2/10

1993 में आए इस शो में श्वेता रस्तोगी ने स्वप्निल जोशी के कान्हा के किरदार के सामने राधा का किरदार निभाया था.
Published at : 23 Aug 2025 03:45 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























