एक्सप्लोरर
Pinky Parikh Update: कहां हैं 'श्रीकृष्णा' की 'देवी रुक्मणी', 29 सालों में बदल गया है लुक, अब दिखती हैं ऐसी
टीवी पर रामानंद सागर का श्री कृष्णा सीरियल फेमस हुआ था.घर-घर में इसे प्रसारित भी किया गया था. 1990 में इस सीरियल ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई. इसमें रुक्मणी का किरदार पिंकी पारेख ने निभाया.
पिंकी पारेख का 29 साल बाद बदला लुक (Photo- Instagram)
1/6

पिंकी पारेख ने 1990 में टेलीविजन के मशहूर सीरियल श्री कृष्णा में काफी अद्भुत किरदार निभाया था. इतना ही नहीं आपको बता दें कि रामानंद सागर के शो अलिफ लैला में वह दूरक्षा का किरदार भी अदा कर चुकी है.
2/6

श्री कृष्णा सीरियल में पिंकी पारेख को 4 किरदारों में देखा गया और आपको बता दें कि इनमें वो बलिया भगवान विष्णु की पत्नी मां लक्ष्मी के रूप में भी नजर आईं. इतना ही नहीं धरती लोक पर उन्होंने श्रीकृष्ण के साथ पत्नी रुक्मणी का किरदार निभाया.
Published at : 18 Apr 2023 08:02 PM (IST)
Tags :
Pinki Parekhऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स
























