एक्सप्लोरर
'साराभाई वर्सेज साराभाई' के साहिल आजकल किस हाल में हैं और क्या कर रहे हैं?
Sumeet Raghavan Birthday Special: सुमित राघवन टीवी के जाने-माने चेहरे हैं. इन्होंने कई डेली सोप्स में कॉमेडी एक्टर के तौर पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है. सुमित इस साल अपना 53वां बर्थडे मना रहे हैं.
'साराभाई वर्सेज साराभाई' और 'वाघले की दुनिया' जैसे पॉपुलर टीवी सीरियल में सुमित राघवन नजर आ चुके हैं. सुमित प्रॉपर मराठी एक्टर हैं जिन्होंने वहां की कुछ फिल्मों में काम किया है.
1/7

22 अप्रैल 1971 को मुंबई में जन्में सुमित राघवन के पिता आर राघवन तमिल हैं और मां प्रेमा राघवन कन्नड़ हैं. साल 1996 ने चिन्मई सुर्वे के साथ शादी की थी. इनके दो बच्चे दीया और नीरद सुमित हैं.
2/7

सुमित राघवन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 90's में दूरदर्शन पर प्रसारित फास्टर फेने सीरियल से की थी. इसके बाद उन्होंने काफी संघर्ष किया लेकिन 2000's के बाद इन्हें लोकप्रियता मिली.
Published at : 22 Apr 2024 08:21 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट























