एक्सप्लोरर
10 साल बाद अपने होमटाउन भोपाल पहुंची टीवी एक्ट्रेस Sara Khan, दादी के साथ की जमकर मस्ती
सारा खान
1/4

बिग बॉस और कई सीरियल्स में अपनी अदाकारी से दर्शकों पर छाप छोड़ चुकी सारा खान हाल ही में अपने होमटाउन भोपाल पहुंची थीं. रमजान के मौके पर सारा ने अपने रिश्तेदारों और फैमिली के साथ एक रियूनियन प्लान किया और भोपाल पहुंच गईं. इस दौरान सारा अपनी दादी और दूसरे रिश्तेदारों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती दिखाई दीं. खास बात ये कि सारा करीब दस साल बाद अपने घर पहुंचीं. सारा के साथ उनकी बहन आर्या खान भी दिखाई दीं. दरअसल टीवी सीरियल बिदाई में एंट्री से पहले सारा खान मिस भोपाल का खिताब जीत चुकी थीं. भोपाल से निकली नामचीन टीवी हस्तियों में सारा खान का भी नाम शुमार है.
2/4

अपने भोपाल ट्रिप को लेकर सारा खान ने कहा कि मैं करीब दस साल बाद भोपाल आई हूं, अपने परिवार के साथ अच्छा वक्त बिताना चाहती थी. कोरोना महामारी के इस दौर में एहतियात बरतना बेहद जरूरी है लेकिन इसके साथ ही आशीर्वाद भी अपनी जगह है. मैंने अपनी दादी और अपने परिवार के बड़ों से रमजान के पाक महीने में दुआएं हासिल की हैं.
Published at : 29 Apr 2021 11:35 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट























