एक्सप्लोरर
रेस्तरां में कॉफी पी रही थी हसीना, अनचाही मुलाकात ने पलटी किस्मत, कई बार ऑडिशन में फेल होकर बनी बड़ी हीरोइन
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली सनाया ईरानी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस आज जिस मुकाम पर हैं, उसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत है.
इस प्यार को क्या नाम दूं में खुशी की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली सनाया ईरानी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.एक्ट्रेस ने आमिर खान की फिल्म फना से बॉलीवुड में कदम रखा था.
1/7

सनाया ईरानी को एक अनचाही मुलाकात के दौरान एक्टिंग का मौका मिला. उनकी किस्मत पलट गई. यह किस्सा बताता है कि कैसे एक कॉफी शॉप में हुई मुलाकात ने एक स्ट्रगलर मॉडल को पॉपुलर एक्ट्रेस बना दिया.
2/7

सनाया ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बताया था.सनाया ने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के तौर पर की थी.एक दिन जब वो अपने दोस्तों के साथ मुंबई के एक कैफे में बैठी थीं तो जाने-माने निर्देशक की नजर उन पर पड़ी.
3/7

निर्देशक उनके पास आए और कहा कि वो उन्हें अपनी एक फिल्म में लेना चाहते हैं.पहले तो वो हैरान रह गईं क्योंकि एक्टिंग के बारे में कभी सोचा नहीं था. फिर भी, उन्होंने निर्देशक की बात मानकर ऑडिशन के लिए हां कर दी.
4/7

एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो ऑडिशन देने गई, तो उन्हें एक इमोशनल सीन करने के लिए दिया गया, जिसमें उन्हें रोना था.सनाया ने पूरी कोशिश की लेकिन वो रो नहीं पाईं और निराश होकर घर वापस आ गईं.
5/7

सनाया को लगा कि यह मौका उनके हाथ से निकल गया.लेकिन निर्देशक को उनकी मासूमियत और ईमारदार व्यक्तित्व पसंद आ गई थी.ऐसे में उन्होंने सनाया को एक और मौका दिया.
6/7

निर्देशक ने सनाया को रोने के बजाय एक सिंपल सीन दिया,जिसे उन्होंने बखूबी निभाया.ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि सनाया को ये फिल्म नहीं मिली थी. लेकिन इस अनुभव ने उनके लिए एक नया रास्ता खोल दिया.
7/7

कुछ वक्त बाद जब कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें मिले जब हम तुम के लिए ऑडिशन देने को कहा तो उन्हें वो पुराना अनुभव याद आया. उन्होंने ऑडिशन दिया और गुंजन का रोल मिल गया.
Published at : 29 Nov 2025 06:21 PM (IST)
Tags :
SANAYA IRANIऔर देखें
Advertisement
Advertisement
























