एक्सप्लोरर
Salman Khan की वजह से इस शख्स का करियर हो गया था तबाह! अब ऐसे जिंदगी जी रहा बिग बॉस का ये एक्स कंटेस्टेंट
Salman Khan Destroyed Zubair Khan Career: बिग बॉस शो में लोगों का करियर बनते देखा गया है, लेकिन इस शो में एक ऐसा शख्स आया था जिसका करियर इस शो के बाद से खराब हो गया था. ये और कोई नहीं जुबैर खान हैं..
सलमान खान
1/7

सलमान खान अपने रिएलिटी शो बिग बॉस से खूब पैसे कमाते हैं. वहीं इस शो से अब तक कई लोगों की लाइफ बन चुकी है. हालांकि कुछ लोगों का करियर भी तबाह हुआ है. उनमें से एक नाम है जुबैर खान का भी है.
2/7

जुबैर खान सलमान खान के शो में सोचकर आए थे कि उन्हें करियर में इस शो की वजह से हेल्प मिलेगी, लोग जानेंगे, काम मिलेगा. लेकिन इसका ठीक उल्टा हुआ. जुबैर खान का कहना है कि इस शो में आने के बाद से उनकी जिंदगी नर्क बन गई. उन्होंने सलमान पर ब्लेम लगाया कि उनकी वजह से मेरा करियर खराब हो गया.
Published at : 03 Sep 2023 09:46 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स























