एक्सप्लोरर
जब टीवी की इस संस्कारी बहू ने राम कपूर के साथ किया था लिपलॉक, जानिए क्यों एकता कपूर को मांगनी पड़ी थी माफी
Ram Kapoor टीवी इंडस्ट्री का फेमस नाम है. जिन्होंने छोटे पर्दे के अलावा फिल्मों में भी काम किया है. आज हम आपको उनका वो किस्सा बता रहे हैं. जिसके लिए वो कई दिन तक विवादों में रहे थे.
साक्षी तंवर राम कपूर लिपलॉक
1/6

हम बात कर रहे हैं राम कपूर और उम्दा एक्ट्रेस साक्षी तंवर के सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ की. जो टीवी का सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी पाने वाले शो में से एक था.
2/6

इस शो से राम और साक्षी को तो घर-घर में पहचान मिली ही थी. साथ ही शो ने टीआरपी में भी सभी को पीछे छोड़ दिया था.
Published at : 01 Sep 2023 07:51 PM (IST)
और देखें
























