एक्सप्लोरर
विनोद खन्ना, ऋषि कपूर के साथ किया काम, टीवी के लिए छोड़ा बॉलीवुड, इस एक्ट्रेस को एक शो ने बना दिया स्टार
Rupal Patel Career: कई सुपरस्टार्स ने टीवी से शुरुआत की और बाद में बॉलीवुड स्टार बन गए. हालांकि एक एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जिन्होंने शुरुआत फिल्मों से की लेकिन बाद में टीवी के लिए इंडस्ट्री छोड़ दी.
हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं, उन्होंने टेलीविजन डेब्यू के बाद अभिनय से 10 साल का ब्रेक ले लिया था, लेकिन जब वह शोबिज में लौटीं, तो वह एक स्टार बन गईं और स्क्रीन पर सबसे सख्त सासों में से एक बन गईं. वह कोई और नहीं बल्कि रूपल पटेल हैं.
1/7

कड़क मिजाज से अपने किरदार में जान डालने वाली कोकिला बेन यानी रूपल पटेल को हर कोई जानता है. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म 'महक' में एक छोटी सी भूमिका से की थी. इसके बाद, उन्होंने विनोद खन्ना और ऋषि कपूर जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया.
2/7

बॉलीवुड में काम करने के बाद रूपल पटेल ने टेलीविजन की ओर रुख करने का फैसला किया और जरीना मेहता की शगुन के साथ टीवी पर अपनी शुरुआत की. एक्ट्रेस क्राइम पेट्रोल के कई एपिसोड में दिखाई दीं और फिर अपने बच्चों की देखभाल के लिए दस साल का ब्रेक लिया.
Published at : 12 May 2024 04:44 PM (IST)
और देखें
























