एक्सप्लोरर
Arun Govil Daughter Photos: बेहद खूबसूरत है रामायण के 'श्रीराम' अरुण गोविल की बेटी, लाइम लाइट से रहती हैं दूर
अरुण गोविल की बेटी सोनिका गोविल
1/9

रामानंद सागर के मशहूर सीरियल रामायण (Ramayan) अपनी लाइफ में आपने एक बार तो जरूर देखी होगी. एक वक्त था जब रामायण नया शुरू हुआ था उस वक्त सभी काम थम जाते थे. यहां तक की रामायण के सभी किरदार के लोग रियल लाइफ के भगवान मानने लगे थे. रामायण में श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को लोग रियल में भगवान का दर्जा देने लगे थे. आज भी रामायण के सभी किरदार लोगों के दिलों में अपनी वहीं छाप बनाए हुए है. लेकिन आज हम आपको रामायण के रील लाइफ 'श्रीराम' यानि अरुण गोविल (Arun Govil) की रियल लाइफ बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं.
2/9

दरअसल, अरुण गोविल की बेटी का नाम सोनिका गोविल (Sonika Govil) है. सोनिका गोविल रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं.
Published at : 06 Jan 2022 03:44 PM (IST)
और देखें
























