एक्सप्लोरर
Ramayana Star Cast Fees: रामानंद सागर की 'रामायण' की स्टार कास्ट में कौन लेता था सबसे ज्यादा फीस? यहां देखें पूरी लिस्ट
Ramayana Star Cast Fees: रामानंद सागर की रामायण को देशभर में खूब पसंद किया गया. बाद में इसे टीवी पर लोगों ने बार-बार यूट्यूब या दूसरे चैनलों पर भी देखा. इस शो की सभी कास्ट खूब फेमस हुई थी.
1987 में आए रामानंद सागर की 'रामायण' में काम करने वाले सभी सितारों को उनके कैरेक्टर के नाम से लोग पुकारने लगे थे. उस दमदार किरदार को निभाने के लिए उन्होंने अच्छी-खासी फीस ली थी.
1/8

1987 को रामानंद सागर के निर्देशन और निर्माण में 'रामायण' नाम का धार्मिक सीरियल बनाया गया. इस सीरियल का क्रेज उस दौर में तो बहुत ज्यादा था लेकिन आज के समय में भी धार्मिक शोज में सर्वश्रेष्ठ इसे ही माना जाता है.
2/8

रामानंद सागर ने अपनी इस 'रामायण' को बनाने में बहुत मेहनत की थी और वो सफल भी हुई. वो ऐसा सीरियल बनाना चाहते थे जिसे दशकों तक लोग याद रखें और ऐसा ही हुआ. उनकी बनाई 'रामायण' आज भी लोग यूट्यूब या दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना पसंद करते हैं. उस दौर के हिसाब से कास्ट ने तगड़ी फीस भी ली थी.
Published at : 27 Sep 2024 04:01 PM (IST)
और देखें
























