एक्सप्लोरर
जब राम कपूर ने साक्षी तंवर को ऑनस्क्रीन किया था किस, एक्ट्रेस के पिता ने कर दिया था फोन
Ram Kapoor On Kiss With Sakshi Tanwar: राम कपूर और साक्षी तंवर को साल 2011 के टेलीविजन शो बड़े अच्छे लगते हैं में देखा गया था. शो में दोनों के बीच हुआ किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा था.
'बड़े अच्छे लगते हैं' में साक्षी तंवर और राम के बीच हुए किसिंग सीन को टीवी का पहला किस माना गया था. हाल ही में राम कपूर ने इसे लेकर बात की है. एक्टर ने बताया है कि जब इस सीन को करने की बात हुई तो साक्षी के पिता ने उन्हें फोन कर दिया था.
1/7

सिद्धार्थ कानन को दिए एक हालिया इंटरव्यू में बड़े अच्छे लगते हैं में किसिंग सीन को लेकर हुए विवाद पर बात की. उन्होंने कहा-'एकता को माफी मांगनी थी, मैंने कभी नहीं मांगी. एक एक्टर होने के नाते में मेरा काम सिर्फ एक्ट करना था. मुझे किसी को कोई सफाई नहीं देनी थी.'
2/7

राम ने कहा- 'एक प्रोफेशनल के तौर पर, मैंने डॉटेड लाइन पर साइन किए और प्रोड्यूसर्स से पैसे लिए थ. मेरा काम स्क्रिप्ट फॉलो करना है. स्क्रिप्ट में किसिंग सीन था, मैं इसके लिए मना नहीं कर सकता, फिर मैं कोई एक्टर नहीं हूं, मैं तो सिर्फ नखरे दिखाने वाला स्टार हूं. मैंने कुछ भी गलत नहीं किया था.'
Published at : 12 Jan 2025 09:31 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























