एक्सप्लोरर
Roadies में रघु के नाम से कांपते थे कंटेस्टेंट्स! अब छलका एक्टर का दर्द, ऐसे निकाले गए बदलें?
Raghu And Raghav Terror In Roadies: रोडीज शो यूथ में बेहद पॉपुलर हुआ, शो का फर्स्ट सीजन इतना हिट रहा. रघु-राघव दोनों शो के जज से स्टार बन गए. लेकिन शो में उनके रूड बिहेवियर से कई लोग खुंदस में थे.
रोडीज के जज रहे रघु राम
1/8

साल 2003 में एमटीवी शो रोडीज का पहला सीजन आया था. जिसकी कमान रघु और राघव ने संभाली थी. दोनो भाइयों की शो में अलग ही पैठ थी.
2/8

रघु राम और राघव लक्ष्मण दोनों भाई इस शो में कंटेस्टेंट्स पर काफी हार्श हो जाया करते थे, जहां इस शो के जरिए उनके फैंस बनें, वहीं उन्हें कुछ लोगों से हेट भी मिलनी शुरू हो गई थी. कई बार तो कुछ कंटेस्टेंट्स ऑडिशन के दौरान भी भड़क जाते थे, पर रघु और राघव की 'दादागिरी' सब संभाल लेती थी.
Published at : 19 Aug 2023 09:59 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
स्पोर्ट्स
























