एक्सप्लोरर
Prince-Yuvika Wedding Anniversary: बिग बॉस के घर में हुई थी प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की पहली मुलाकात, पराठां बनाकर किया था प्यार का इजहार, फिल्मी है कपल की लव स्टोरी
Prince-Yuvika Wedding Anniversary: प्रिंस नरूला और युविका चौधरी आज अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं चलिए जानते हैं इस जोड़ी की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी.
प्रिंस नरूला युविका चौधरी की शादी की सालगिरह आज
1/10

कहते हैं, 'प्यार कभी भी, कहीं भी और किसी से भी हो सकता हैं.' ऐसा ही कुछ हुआ टेलीविजन के सबसे क्यूट कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के साथ. ऐसे समय में जब रियलिटी शो में प्यार को फेक माना जाता था, इस जोड़ी ने साबित किया था कि सच्चा प्यार किसी भी चीज़ को मात दे सकता है.उन्होंने मिथक तोड़े और कई अन्य लोगों के लिए उदाहरण बने. रियलिटी शो में प्यार में पड़ने से लेकर पति-पत्नी बनने तक, प्रिविका की प्रेम कहानी किसी बॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा से कम नहीं रही है.
2/10

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की पहली मुलाकात बिग बॉस 9 के घर के अंदर हुई थी, दोनों सलमान खान के शो में कंटेस्टेंट थेय वे पहले दोस्त बने, उनका रिश्ता मजबूत हुआ फिर धीरे-धीरे और लगातार एक-दूसरे के प्रति अट्रैक्ट होते गए.
Published at : 12 Oct 2023 11:10 AM (IST)
और देखें























