एक्सप्लोरर
शादी के बाद 'कंगना खुलाई' रस्म में पति संग्राम पर भारी पड़ीं Payal Rohatgi, ससुराल में ऐसे जमाई अपनी धाक
पायल रोहतगी
1/9

लॉक-अप में नजर आईं अभिनेत्री पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने हाल में अपने बॉयफ्रेंड संग्राम सिंह (Sangram Singh) के साथ शादी रचाई है. संग्राम पेशे से रेस्लर (पहलवान) हैं. शादी के बंधन में बंधने के बाद पायल लगातार सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर कर रही हैं. हाल में पायल ने शादी के बाद की रस्मों से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया शेयर की हैं. यहां वह टकंगना खुलाई की रस्म करते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में जस्ट मैरिड कपल खिलखिलाते नजर आ रहे हैं.
2/9

फोटोज में पायल, संग्राम सिंह ने शादी के बाद ससुरालवालों के साथ सभी रस्में अदा करती हुई दिखाई दे रही हैं. उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक है.
Published at : 12 Jul 2022 07:43 PM (IST)
और देखें






















