एक्सप्लोरर
Bigg Boss 15 Romance: Leshaan-Miesha ही नहीं, बिग बॉस के शो में बोल्डनेस की सारी हदें पार चुकी हैं ये जोड़ियां
माइशा, ईशान, अश्मित पटेल, वीना मलिक, गौतम गुलाटी, रोशैल, कीथ
1/12

Romance in Bigg Boss: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) शुरुआत से ही टीवी पर धमाल मचा रहा है. पहले हफ्ते में ही शो में काफी मसाला देखने को मिला, कंटेस्टेंट के बीच में लड़ाई झगड़ा और मजाक मस्ती ने पूरे हफ्ते दर्शकों को भरपूर मनोरंजन किया. लेकिन पहले हफ्ते में ही शो के कंटेस्टेट ईशान सहगल और माइशा के बीच जो करीबी देखने को मिली वो दर्शकों के साथ कंटेस्टेंट को भी हैरान कर रही हैं.
2/12

माइशा और ईशान ने पहले दो-तीन दिन तो एक दूसरे से बिल्कुल बात नहीं की, फिर अचानक दोनों के बीच इतनी करीबी हो गई कि सब हैरान हो गए. दोनों हमेशा एक दूसरे के साथ ही दिखाई देते हैं. कई बार तो वो इतने करीब आ जाते हैं कि घरवाले भी उन्हें देखकर अनकंफर्टेबल फील करने लगते हैं.
Published at : 12 Oct 2021 10:40 AM (IST)
और देखें
























