एक्सप्लोरर
Nia Sharma से लेकर Disha Parmar तक, सीरियल्स में बूढ़े के किरदार से था इन टीवी स्टार्स को ऐतराज़ , लीप के बाद छोड़ दिए शो
Tv Actors: फिल्म स्टार्स हों या टीवी स्टार्स वो हमेशा ही अपनी इमेज को लेकर सतर्क रहते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही टीवी एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे है जो स्क्रीन पर बूढ़ें नहीं दिखाना चाहते.
टीवी पर बूढ़े नहीं दिखना चाहते ये स्टार्स
1/8

इस लिस्ट में पहला नाम दिशा परमार का है. दिशा ने अपने शो बड़े-बड़े अच्छे लगते हैं में 2 साल के लीप के बाद शो छोड़ दिया था. वे शो में मां का रोल नहीं करना चाहती थीं.
2/8

नकुल मेहता भी 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में एजेड कैरेक्टर नहीं करना चाहते थे. उन्होंने भी लीप के बाद शो को अलविदा कह दिया था.
3/8

सुरभि चंदना को इश्कबाज में लीप के बाद नकुल मेहता की मां का किरदार निभाना था, जिसे वो नहीं करना चाहती थीं. इसके बाद उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था.
4/8

दृष्टि धामी को भी स्क्रीन पर एक बेटे की मां बनना नागवार था. इसी वजह से एक्ट्रेस ने 'एक था राजा एक थी रानी' को लीप के बाद छोड़ दिया था.
5/8

निया शर्मा वैसे ही अपने लुक और स्टाइल का हमेशा ही ध्यान रखती हैं. उन्होंने भी अपने पॉपुलर शो 'जमाई राजा' को ऐजेड किरदार की वजह से छोड़ने का फैसला लिया था.
6/8

ईशा सिंह शो 'इश्क का रंग सफेद' में नजर आईं थी. इस शो में उन्होंने मां का किरदार करने से मना कर दिया था और शो छोड़ दिया था.
7/8

शक्ति अरोड़ा ने भी सीरियल में बुजुर्ग का रोल अदा करने से मना कर दिया है. इसी वजह से उन्होंने 'कुंडली भाग्य' को अलविदा कह दिया था.
8/8

शोएब इब्राहिम के 'ससुराल सिमर का' को छोड़ने की वजह भी यही थी. वो भी स्क्रीन पर बूढ़ा नहीं दिखना चाहते थे.
Published at : 29 Nov 2023 02:54 PM (IST)
और देखें























