एक्सप्लोरर
Jhalak Dikhhla Jaa Winners: गुरमीत चौधरी से मोना सिंह तक, ये स्टार्स जीत चुके हैं ‘झलक दिखला जा’ की ट्रॉफी
Jhalak Dikhhla Jaa Winners Of All Season: टीवी का सबसे पसंदीदा शो ‘झलक दिखला जा 10’ 5 साल के ब्रेक के बाद आखिरकार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार है. आइए आपको सभी सीजन के विनर्स के बारे में बताते हैं.
झलक दिखला जा विनर्स
1/10

मोना सिंह (Mona Singh)- साल 2006 को शुरू हुआ ‘झलक दिखला जा 1’ काफी सुर्खियों में रहा था. शो को संजय लीला भंसाली, फराह खान और शिल्पा शेट्टी ने जज किया था. इस शो की ट्रॉफी को ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) की स्टार मोना सिंह ने जीता था.
2/10

प्राची देसाई (Prachi Desai)- ‘झलक दिखला जा सीजन 2’ को श्यामक डावर, उर्मिला मातोंडकर और जीतेंद्र ने जज किया था, जबकि मोना सिंह और रोहित रॉय ने इसे होस्ट किया था. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस प्राची देसाई ने सभी कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ इस सीजन की ट्रॉफी हासिल की थी.
Published at : 18 Aug 2022 02:07 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
























