एक्सप्लोरर
80 लाख की घड़ी से लेकर 50 करोड़ के घर तक, लाफ्टर शेफ 2 के कंटेस्टेंट के पास है बेहद महंगी चीजें
Laughter Chef 2 Contestants Expensive Things: लाफ्टर शेफ 2 में टीवी के कई स्टार्स धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये स्टार कंटस्टेंट कई महंगी चीजों के मालिक हैं.
लाफ्टर शेफ का सीजन 2 कलर्स टीवी पर 25 जनवरी से शुरू हो चुका है और इस बार भी टीवी के कई फेमस चेहरे शो में अपना कुकिंग टैलेंट दिखा रहे हैं. रुबीना दिलैक से लेकर अंकिता लोखंडे और राहुल वैद्य तक शो में खूब मस्ती के साथ अलग-अलग डिश बनाते हुए नजर आ रहे हैं. वही ये सेलेब्स काफी अमीर भी हैं. इनके पास इतनी महंगी चीजें हैं जिनकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.
1/8

लाफ्टर शेफ 2 के स्टार कंटेस्टेट काफी लैविश स्टाइल जीते हैं. विक्की जैन से लेकर रुबीना दिलैक तक इन शो के इन कंटेस्टेंट्स के पास एक से बढ़कर एक महंगी चीजे हैं.
2/8

टीवी एक्ट्रेस और लाफ्टर शेफ 2 की कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे को महंगी कारों का बहुत शौक हैं. उनके कार कलेक्शन में कई एक्सपेंसिव गाड़िया हैं. इनमें पोर्श 718 बॉकसस्टर, जगुआर एक्सएफ जैसी गाड़ियां शामिल हैं.
Published at : 01 Feb 2025 11:16 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
स्पोर्ट्स























