एक्सप्लोरर
जब 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के इन ट्विस्ट पर खूब मचा था हंगामा, एकता कपूर पर भड़क उठे थे लोग
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: एकता कपूर का ये आइकॉनिक सीरियल एक बार फिर टीवी पर वापस आने वाला है. लेकिन पहले इस शो में ऐसे ट्विस्ट देखने को मिले जिससे ऑडियंस भड़क गए.
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 25 साल बाद टीवी पर लौट रहा है. ये 29 जुलाई से टीवी स्क्रीन पर देखा जाएगा. लेकिन क्या आप जानते हैं एकता कपूर अपने इस सीरियल में ऐसे ट्विस्ट ले आईं जिसे देख ऑडियंस भड़क गए. कई लोगों ने तो बालाजी के ऑफिस में पत्थर तक बरसा दिए.
1/7

29 जुलाई को एकता कपूर का फेमस सीरियल अपने आइकॉनिक स्टार कास्ट के साथ टीवी स्क्रीन्स पर वापसी करने वाला है. इसमें पुराने स्टार कास्ट के साथ नए लोग भी दिखेंगे. चलिए आपको बताते हैं शो का रिबूट वर्जन आने के पहले पिछले सीरियल में किन ट्विस्ट से ऑडियंस का दिमाग चकरा गया था.
2/7

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में जहां स्मृति ईरानी तुलसी वीरानी के रोल में नजर आई तो वहीं अमर उपाध्याय को मिहिर वीरानी के किरदार में देखा गया. ऑडियंस को इन दोनों की जोड़ी आदर्श बहू–बेटे की जोड़ी लगती थी. लेकिन जब मिहिर ने तुलसी को चीट किया तो दर्शकों से ये बात बर्दाश्त नहीं हुई. इस बात को मानना ऑडियंस के लिए काफी मुश्किल था और उन्हें एकता कपूर का ये ट्विस्ट बिलकुल पसंद नहीं आया.
Published at : 22 Jul 2025 03:01 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स























