एक्सप्लोरर
रियल लाइफ में दिल लगा बैठे हैं ये रील लाइफ 'मां-बेटे'? इज्जत हो गई थी तार-तार
ग्लैमरस वर्ल्ड में कई ऐसे रील लाइफ मां-बेटे हैं जो रियल लाइफ में एक दूसरे से प्यार कर बैठे, इनमें से कुछ ने तो शादी भी कर ली. हालांकि. इस वजह से उन्हें काफी जलील भी होना पड़ा. उन्हें ट्रोल किया गया.
ये कहना गलत नहीं होगा कि एंटरटेनमेंट की दुनिया में छोटी सी बात भी आग की तरह फैलती है. कहीं ना कहीं यही वजह है कि सेलेब्स की पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रहती है. आज उन सेलेब्स की चर्चा हो रही है जिन्होंने वैसे तो मां-बेटे का किरदार निभाया, लेकिन रियल लाइफ में दिल हार बैठे.
1/7

प्यार की ये एक कहानी शो के दौरान कीश्वर मर्चेंट और सुयश राय को प्यार हो गया था. इस शो में इन दोनों ने मां-बेटे की भूमिका निभाई थी. किश्वर और सुयश ने अब शादी भी कर ली है और उनका एक बेटा भी है.
2/7

हर्षद अरोड़ा और अर्पणा कुमार ने एक शो में मां-बेटे की भूमिका निभाई थी. एक दौर में दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. इनके लव अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.
Published at : 30 Jul 2025 07:20 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























