एक्सप्लोरर
अब कहां है 'कसम से' की स्टारकास्ट, 19 सालों में हो चुका है जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन
Kasamh Se Star Cast Transformation: 2006 में टीवी का पॉपुलर शो था कसम से जहां कई अलग–अलग किरदार देखे गए. अब 19 साल बाद कहां हैं ये सितारे इस स्टोरी में जानिए.
कसम से में तीन बहनों बानी,पिया और रानो की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई. 2006 में रिलीज हुआ ये शो बहुत पॉपुलर हुआ था. लेकिन 19 साल बाद अब कैसे दिखती है इसकी स्टार कास्ट जानिए इस स्टोरी में.
1/7

प्राची देसाई को सीरियल कसम से में बानी वालिया के किरदार में देखा गया था. 19 सालों में एक्ट्रेस और भी हसीन हो गई हैं. अब टीवी इंडस्ट्री के साथ–साथ बॉलीवुड का भी बड़ा नाम है. एक्ट्रेस कई म्यूजिक वीडियो और वेज सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं.
2/7

राम कपूर को जय उदय वालिया के किरदार में देखा गया था. यहां उन्हें बिजनेसमैन के रूप में देखा गया. आज भी वो इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिए अपने फैंस को अपडेट देते रहते हैं. 27 जून को उनकी वेब सीरीज मिस्त्री जिओ हॉटस्टार पर रिलीज हुई.
Published at : 10 Jul 2025 12:08 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























