एक्सप्लोरर
Jhalak Dikhhla Jaa 10: एक एपिसोड के लाखों रुपये फीस ले रहे हैं झलक के डांसिंग स्टार्स, ये हसीना है सबसे महंगी फीमेल कंटेस्टेंट
Jhalak Dikhhla Jaa 10: डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' में बड़े-बड़े स्टार्स भाग ले रहे हैं, जिन्होंने शो में हिस्सा लेने के लिए मोटी रकम चार्ज की है. इनकी एक दिन की फीस जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.
झलक दिखला जा 10
1/9

झलक दिखला जा 10 में बॉस लेडी टीवी अभिनेत्री रुबीना दिलेक (Rubina Dilaik) भी भाग ले रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 14 विनर रुबीना ने झलक के एक एपिसोड के लिए 7 लाख रुपये फीस चार्ज की है. रुबीना इसके अलावा खतरों के खिलाड़ी 12 में भी नजर आ चुकी हैं. टीवी की गोपी बहू झलक सीजन 10 की सबसे महंगी फीमेल कंटेस्टेंट हैं.
2/9

सोशल मीडिया स्टार मिस्टर फैसू उर्फ फैसल शेख (Mr. Faisu aka Faisal Shaikh) ने झलक में भाग लेने के लिए मोटी रकम की डिमांड की थी. फैसू एक एपिसोड के 10 लाख रुपये चार्ज करके झलक सीजन 10 के सबसे महंगे कंटेस्टेंट बन गए हैं. फैसल, रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 12 का भी हिस्सा बने हुए हैं.
Published at : 18 Sep 2022 07:54 PM (IST)
और देखें
























