एक्सप्लोरर
हिना खान से सौम्या टंडन तक, ऐसे TV सितारे जिन्होंने पॉपुलर टीवी सीरियल को बीच में ही छोड़ दिया
TV Celebs Quit Shows Mid-Way: यहां आपको बताते हैं कुछ ऐसे किरदारों के बारे में जिन्होंने शो को बीच में ही छोड़ दिया.
हिना खान, सौम्या टंडन, अंगद
1/11

एक वक्त था जब टीवी को ‘बुद्धू बक्सा’ कहकर अंडरस्टीमेट किया जाता था लेकिन बीतते वक्त के साथ टीवी ने हर घर में अपनी ऐसी जगह बनाई कि उसके सामने बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे झुक गए. वरना सितारे जो टीवी पर आने के नाम से भी कतराते थे. टीवी की घर-घर तक पहुंच ने उसे शक्तिशाली बना दिया. टीवी के शोज की लोकप्रियता उसकी टीआरपी (TRP) से ही पता चल जाती है कि लोग उसे कितना पसंद करते हैं. दर्शकों के लिए कठिन वक्त तब होता है जब उनका पसंदीदा किरदार शो छोड़कर चला जाता है. नए किरदार को दर्शक इतनी जल्दी नहीं अपना पाते, उन्हें वैसा प्यार नहीं दे पाते जो पुराने को मिल रहा था. हालांकि एक्टर्स भी अपने कई निजी कारणों से ही शो को छोड़ते हैं. तो आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे किरदारों के बारे में जिन्होंने शो को बीच में ही छोड़ दिया.
2/11

नेहा मेहता, तारक मेहता का उल्टा चश्मा: तारक मेहता में अंजलि का किरदार निभाने वाली नेहा ने 2020 में शो को छोड़ दिया. जिसके बाद सुनैना फौजदार ने इस किरदार के लिए ऑडिशन दिया और शो उन्हें मिल गया. नेहा शुरू से ही शो का हिस्सा थीं. हालही में एक इंटरव्यू में नेहा ने बताया था कि मैं बहुत सम्मानजनक जीवन जीती हूं और किसी भी चीज के लिए किसी से शिकायत करना पसंद नहीं करती 12 साल अंजलि का किरदार निभाने के बाद मैंने 2020 में शो छोड़ने का फैसला किया. मेरा पिछले 6 महीने का पैसा भी नहीं दिया गया है. शो छोड़ने के बाद मैंने कई बार इस बारे में कॉल किया. मुझे शिकायत करना पसंद नहीं. उम्मीद है जल्द ही मुझे मेरे मेहनत का पैसा मिल जाएगा. हालांकि इसके बाद आसित मोदी की प्रोडक्शन कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि नेहा ने उनसे कभी संपर्क नहीं किया है.
Published at : 29 Aug 2022 06:36 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























