एक्सप्लोरर
टीवी के इन एक्टर्स ने कमाया खूब नाम, फिर भी नहीं मिल रहा काम, कइयों के बारे में जान रह जाएंगे हैरान
Tv Actors Who Jobless: जिंदगी कभी एक सी नहीं चलती. वक्त की उठा-पटक से हर किसी को गुजरना ही पड़ता है. अब टीवी के इन स्टार्स को देख लीजिए. एक समय में कितना नाम कमाया, फिर भी काम के लिए तरस रहे हैं.
देवोलीना भट्टाचार्य, श्वेता त्रिपाठी, शिविन नारंग
1/8

शुरुआत टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) से करते हैं. जी हां, वही एरिका जिन्होंने ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ में प्यार के ऐसे-ऐसे रंग दिखाए कि घर-घर उनकी पहचान बन गई. ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में प्रेरणा का पॉपुलर किरदार भी निभाया, मगर पिछले काफी समय से वह पर्दे से गायब हैं.
2/8

‘उतरन’ जैसे हिट सीरियल में तपस्या का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वालीं रश्मि देसाई (Rashami Desai) भी इस वक्त काम पाने को लेकर मोहताज हैं. बिग बॉस जैसे शो में हिस्सा लेकर भी इस वक्त वह खाली बैठी हैं.
Published at : 29 Jul 2022 07:19 PM (IST)
और देखें

























