एक्सप्लोरर
'क्योंकि सास भी..' से चमकी थी 'तुलसी' की किस्मत, शुरू हुआ था मौनी राय का करियर! जानिए कहां हैं शो की बाकी स्टार कास्ट?
Ekta Kapoor TV Show Kyonki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक ऐसा शो है जिसे हर किसी दर्शक ने पसंद किया था. एकता कपूर के इस डेली सोप की स्टार कास्ट अब कहां है जानिए...
एकता कपूर का शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'
1/10

शो में मंदिरा के बेटे के किरदार में थे करण और करण का किरदार निभाते थे हितेन तेजवानी. शो में करण की गर्लफ्रेंड का रोल गौरी प्रधान ने निभाया था. इस शो के बाद से ही दोनों को एक दूसरे से लव हो गया था. इसके बाद करण और गौरी ने शादी कर ली थी.
2/10

मौनी रॉय का ये पहला टीवी शो था. इसी शो से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. आज एक्ट्रेस ने काफी तरक्की कर ली है और वे बॉलीवुड में भी अपने पैर जमा चुकी हैं.
Published at : 15 Apr 2023 11:06 PM (IST)
और देखें

























