एक्सप्लोरर
घर-घर में होने लगी थी ‘रामायण’ की ‘सीता’ की पूजा, जानिए 33 साल में कितना बदल चुकीं हैं दीपिका चिखलिया
दीपिका चिखलिया
1/8

हिन्दी सिनेमा में कई बार ऐसे कुछ ऐसा होता है जो इतिहास बन जाता है. ऐसा ही एक इतिहास 80-90 के दशक में दूरदर्शन पर लिखा गया था, जब पौराणिक कथाओं पर आधारित धारावाहिक रामायण को प्रसारित किया गया. रामायण को लोगों का इतना प्यार मिला जिसने इतिहास रच दिया. इस धारावाहिक में अरुण गोविल ने भगवान राम की भूमिका निभाई थी और दीपिका चिखलिया सीता मां के किरदार में दिखीं थी. 33 साल बाद दीपिका काफी बदल गईं हैं
2/8

इस शो के जरिए दीपिका चिलखिया घर-घर में सीता के रूप पूजी जाने लगीं थी. एक शो में उन्होंने बताया कि कई बार राह में चलते हुए लोग भी उनको प्रणाम करने लगते थे. उनके किरदार को आज भी याद किया जाता है.
Published at : 05 Aug 2021 08:11 AM (IST)
Tags :
Dipika Chikhliaऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट























