एक्सप्लोरर
'तारक मेहता...' के इन कलाकारों के रियल लाइफ पार्टनर्स आखिर क्या करते हैं काम, नहीं जानते होंगे आप
TMKOC Real Life Partners: टीवी जगत में अगर किसी सीरियल ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरी हैं तो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सीरियल का नाम दिमाग आ जाता है. इस सीरियल के साथ इसके किरदार भी पसंद किए गए हैं
मशहूर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा लोगों को फेवरेट हैं आज इस शो में नजर आ रहे किरदारों के रियल लाइफ पार्टनर्स के बारे में बताते हैं.
1/9

शो में जेठालाल का किरदार निभा रहे एक्टर दिलीप जोशी की पत्नी जयमाला जोशी हैं. उनकी पत्नी घर को संभालती हैं.
2/9

सीरियल में जेठालाल की पत्नी दयाबेन के रोल में नजर आ रही एक्ट्रेस दिशा वकानी हैं. जिनके रियल लाइफ हस्बैंड मयूर पांड्या हैं जो पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं.
3/9

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सीरियल में अमित भट्ट ने चंपकलाल का बेहतरीन किरदार निभाया है. बता दें अमित भट्ट की असली पत्नी कृति भट्ट है जो अमित की जिंदगी में एक हाउसवाइफ का रोल निभाती हैं
4/9

शो में तारक मेहता के रोल में शैलेश लोढ़ा नजर आ रहे हैं. एक्टर की वाइफ का नाम स्वाति लोढ़ा है जो एक राइटर हैं.
5/9

वहीं पोपटलाल के रोल में नजर आ रहे हैं श्याम पाठक जिनकी पत्नी असल जिंदगी में घर को संभालती है और बच्चों की परवरिश करती हैं.
6/9

एक्ट्रेस अंबिका रंजनकर इस सीरियल में कोमल हाथी के शानदार किरदार में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के रियल लाइफ हस्बैंड अरुण रंजनकर हैं जो फिल्म इंडस्ट्री में एक असिस्टेंट डायरेक्टर हैं.
7/9

मंदार चंदवडकर शो के अंदर मशहूर आत्माराम तुकाराम का रोल करते हुए दिखाई दे रहे हैं उनकी रियल वाइफ स्नेहल हैं जो पहले एक्टिंग कर चुकी हैं फिलहाल वो अब फैमिली का ख्याल रख रही हैं.
8/9

सोनालिका जोशी को सीरियल में माधवी भाभी के रोल मे दिख रही हैं, एक्ट्रेस के पति समीर जोशी है. वो मराठी फिल्मों में एक्टर हैं.
9/9

शो मे सुनैना फौजदार के बेहतरीन किरदार में अंजली मेहता दिख चुकी हैं. अंजली के रियल लाइफ हस्बैंड कुणाल भंबवानी है जो पेशे से एक बिजनेसमैन हैं.
Published at : 26 May 2025 11:52 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड























