एक्सप्लोरर
Tarak Mehta Ka Oolta Chashma: वो 5 एक्टर्स जिन्होंने जेठालाल का करैक्टर निभाने से किया इनकार, फिर Dilip Joshi ने डाली किरदार में जान
दिलीप जोशी
1/5

सफलता के पीछे मेहनत के साथ-साथ किस्मत का भी कनेक्शन होता है. इस बात को ज्यादातर लोग मानते हैं. कई बार ऐसा होता है कि जिसे हम मामूली समझकर छोड़ देते हैं बाद में वो काफी सफल साबित होता है. ऐसा ही कुछ ग्लैमर इंडस्ट्री के साथ भी है. कई बार कामयाब एक्टर्स किसी किरदार को मामूली समझकर नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन बाद में वो किरदार कामयाबी के कीर्तिमान गढ़ देता है.
2/5

ऐसा ही कुछ हुआ था तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के किरदार जेठालाल की कास्टिंग को लेकर. दरअसल इस किरदार को निभाने वाले दिलीप जोशी स्टार बन चुके हैं. दिलीप मानते हैं कि उनकी कामयाबी के पीछे इस किरदार का बड़ा हाथ है और वो इसे हासिल करने के लिए खुद को लकी मानते हैं. दरअसल दिलीप जोशी को इस किरदार के लिए चुने जाने से पहले कई बड़े नाम ऐसे भी हैं जिन्हें जेठालाल का किरदार निभाने के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था.
3/5

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेठालाल के किरदार के लिए पहले कीकू शारदा, राजपाल यादव, योगेश त्रिपाठी, अहसान कुरैशी और अली असगर जैसे मशहूर एक्टर्स को अप्रोच किया गया था. लेकिन इन सभी ने जेठालाल का किरदार निभाने से इनकार कर दिया था. हालांकि दिलीप जोशी ने जिस शिद्दत से इस किरदार को निभाया और फिर कामयाबी हासिल की. उसके बाद पक्के तौर पर इन एक्टर्स को अपने फैसले पर अफसोस जरूर हुआ होगा
4/5

हाल ही में दिलीप जोशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का सबब बना था. इस वीडियो में वो अपने करियर के बारे में बात करते दिख रहे हैं. उन्होंने बताया था कि जेठालाल के किरदार के साथ तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम शुरू करने से पहले वो एक साल तक बेरोजगार रहे थे.
5/5

वीडियो में दिलीप कह रहे हैं कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा को साइन करने से एक साल पहले तक मेरे पास कोई काम नहीं था. जिस सीरियल में मैं काम कर रहा था वो ऑफ एयर हो गया था. ये एक मुश्किल वक्त था. मैं अपना फील्ड बदलने की तक सोच रहा था लेकिन भगवान की कृपा थी कि मुझे जेठालाल का किरदार ऑफर किया गया .
Published at : 17 Jul 2021 12:17 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
हिमाचल प्रदेश
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट

























