एक्सप्लोरर
जिम में हुई मुलाकात, 7 सालों तक छुपाया अफेयर... अब अपने ड्रीम बॉय के साथ शादी करने जा रहीं टीवी की 'पार्वती'
Sonarika Bhadoria Wedding: देवों के देव- महादेव फेम सोनारिका भदौरिया इसी महीने शादी करने वाली हैं. एक्ट्रेस अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर विकास पराशर के साथ सात फेरे लेने वाली हैं.
शादी करने जा रहीं टीवी की 'पार्वती'
1/7

सोनारिका ने साल 2011 में आए शो तुम देना साथ मेरा से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके अलावा वे 'दास्तान-ए-मोहब्बत' में भी नजर आईं.
2/7

दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो सोनारिका और विकास की मुलाकात जिम में हुई थी. विकास सोनारिका के भाई के दोस्त थे.
3/7

सोनारिका ने साल 2015 में तेलूगू इंडस्ट्री में डेब्यू किया और कई फिल्मों का हिस्सी रहीं. इसके अलावा वे हिंदी फिल्म 'सांसे' में बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई दीं.
4/7

अब सोनारिका अपने मंगेतर विकास पराशर से शादी करने जा रही हैं. एक्ट्रेस इसी 24 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेंगी.
5/7

एक्ट्रेस के होने वाले पति विकास पराशर के बारे में बात करें तो वे पेशे से एक बिजनेसमैन हैं. सोनारिका लंबे अरसे से विकास को डेट कर रही थीं जिसके बाद उन्होंने दिसंबर 2022 में उनसे सगाई कर ली.
6/7

सोनारिका और विकास की जिम में दोस्ती हुई और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे. हालांकि कपल ने अपने इस रिश्ते को 7 सालों तक सबकी नजरों से छिपाए रखा.
7/7

अब कपल की शादी होने जा रही है और उनकी शादी की रस्में भी शुरू हो गई हैं. हाल में उन्होंने माता की चौकी का आयोजन किया था जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.
Published at : 04 Feb 2024 01:00 PM (IST)
और देखें























