एक्सप्लोरर
Dara Sing Kissa: जब ‘रामयाण’ में दारा सिंह का हुआ था असली मगरमच्छ से सामना, ‘लक्ष्मण’ ने बताया था दिलचस्प किस्सा
Tv News:कोरोनाकाल में लगे लॉकडाउन के दौरान ‘रामायण’ एक बार फिर प्रसारित किया था. जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. इसलिए हम आपके लिए शो से जुड़ा वो किस्सा लाए हैं. जो यकीनन आपने पहले नहीं सुना होगा.
दारा सिंह ने की थी असली मगरमच्छ के साथ शूटिंग
1/6

दरअसल इस शो में अरुण गोविल ने श्रीराम को रोल निभाकर लोगों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी थी कि दर्शक उन्हें सच में भगवान मानने लगे थे. वहीं शो में हनुमान जी का किरदार एक्टर दारा सिंह (Dara Singh) ने निभाया था. आज हम आपको उनसे जुड़ा ही एक हैरान कर देने वाला किस्सा बता रहे हैं. जो लक्ष्मण यानि सुनील लहरी ने शेयर किया था.
2/6

दरअसल ये किस्सा सुनील लहरी ने एक वीडियो के जरिए शेयर किया था. जिसमें दारा सिंह की लड़ाई मगरमच्छ से होती है. सुनील ने बताया कि इस सीन को शूट करना सभी के लिए काफी मुश्किल था. क्योंकि सुशैन वैद्य की कुटिया एक मिनिएचर थी, जिसमें उनको क्रोमा के जरिए सेट किया गया था. साथ ही सीन में दिखाए गए पहाड़ भी एक मिनिएचर ही था.
Published at : 01 Sep 2023 06:53 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट

























