एक्सप्लोरर
टीवी की इस एक्ट्रेस को फेम मिलने के बाद भी करना पड़ा स्ट्रगल, 20 साल बाद भी नहीं मिल रहे अच्छे रोल
टीवी इंडस्ट्री में किसी को फेमस होने के लिए सिर्फ एक अच्छे रोल की जरुरत होती है. एक्ट्रेस दलजीत कौर 20 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अब वो एक अच्छे और आइकॉनिक रोल की तलाश में हैं.
दलजीत कौर 20 सालों से टीवी की दुनिया में काम कर रही हैं
1/7

दलजीत कौर इन दिनों इंडिया में ही हैं. वो यहां अपने पापा की देखभाल करने के लिए आई हैं. इसके अलावा दलजीत ने फिल्म दशमी से बॉलीवु डेब्यू भी किया है. दलजीत सालों फैंस को एंटरटेन कर रही हैं.
2/7

उन्होंने कई पॉपुलर शो जैसे इस प्यार को क्या नाम दूं?, कुलवधू, नच बलिए और बिग बॉस किए हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से काफी नेम-फेम भी पाया है. लेकिन फेमस होने के बाद भी एक वक्त ऐसा आया जब दलजीत के पास अच्छा काम नहीं था और पैसे भी नहीं थे.
Published at : 01 Feb 2024 07:24 PM (IST)
Tags :
Dalljiet Kaurऔर देखें























