एक्सप्लोरर
In Pics: छोटी बहू से लेकर पांड्या स्टोरी तक, वो शो जिनमें शादी का मंडप छोड़ भागी दुल्हन, यहां देखें लिस्ट
Tv Popular Shows: आज आपको छोटे पर्दे के उन पॉपुलर टीवी शोज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए हीरोइन्स शादी के मंडप से या तो भाग जाती है या शादी से मना कर देती हैं.
इन शोज में शादी से पहले भागी दुल्हन
1/5

छोटी बहू – इस शो से रुबीना दिलैक ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. जिसमें उनकी जोड़ी अविनाश सचदेवा के साथ दिखाई गई थी. लेकिन शो के शुरुआत में अविनाश की शादी रुबीना की बड़ी बहन बरखा से तय की जाती है. लेकिन बरखा को अपना करियर मॉडलिंग में बनाना होता है इसलिए वो शादी से ठीक पहले घर से भाग जाती है. जिसके बाद राधिका यानि रुबीना की शादी अविनाश से होती है.
2/5

कसम से - साल 2006 में छोटे पर्दे पर धमाल मचाने वाला सीरियल 'कसम से' आज भी दर्शकों की फेवरेट शोज की लिस्ट में शामिल है. शो में पहले राम कपूर और रोशनी चोपड़ा की लव स्टोरी दिखाई जाती है लेकिन जब उनकी शादी होने वाली होती है तो रोशनी मंडप पर आने से पहले ही भाग जाती हैं. जिसके बाद राम की दुल्हन के तौर पर बानी यानि प्राची देसाई को दुल्हन बनाकर मंडप में बैठा दिया जाता है और उनकी शादी भी हो जाती है.
Published at : 22 May 2023 04:53 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























