एक्सप्लोरर
कपड़ों की वजह से लोगों ने किए भद्दे कमेंट, बिग बॉस ओटीटी फेम एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोलीं- 'लोग सोचते है मैं किसी के साथ भी सो जाऊंगी...'
Bigg Boss Ott 1 Fame Urfi Javed: 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 1' मे जब से उर्फी जावेद ने एंट्री की थी तभी से वो सुर्खियों में हैं. उर्फी ने अपने स्टाइल से हर किसी के दिल में खास जगह बना ली है.
उर्फी जावेद आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उनके मस्त अंदाज से लेकर कपड़े पहनने का अंदाज काफी चर्चा में रहता है. कुछ लोग उर्फी का सपोर्ट करते हैं तो कुछ को बिल्कुल भी उनका स्टाइल अच्छा नहीं लगता है.
1/7

हर एक नए दिन उर्फी जावेद किसी अतरंगी कपड़ों के साथ अलग ही लुक में कैमरे के सामने आ जाती हैं. उर्फी का फैशन देख हर किसी का दिमाग चकरा जाता है. अपने लुक से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपना जलवा कायम रखती हैं.
2/7

उर्फी जावेद को अपने अजीब फैशन से ही पहचान मिली है. लेकिन उनके इन लुक्स की वजह से कई बार लोगों से खरी-खोटी भी सुननी पड़ती है. अपने कपड़ों की वजह से उर्फी हमेशा ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं.
3/7

एक्ट्रेस से सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं उर्फी अब काफी पॉपुलर हैं. बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद हमेशा अपने यूनीक कपड़ों से वायरल हो जाती हैं. अब एक बार फिर उर्फी चर्चा में आ गई हैं. लेकिन इस बार उनका कोई अलग लुक नहीं बल्कि उनका स्टेटमेंट हैं. जी हां हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कई चौंकाने वाली बातें बोली हैं.
4/7

'गलाटा इंडिया' को दिए इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने कहा कि, 'मेरे कपड़ों की वजह से लोगों को लगता है कि मैं हर किसी के साथ सो जाऊंगी या घूमने चली जाउंगी. लोग मुझे कपड़ों से जज करते हैं और गलत लड़की समझते है.'
5/7

एक्ट्रेस ने कहा कि, 'उन्हें कभी भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह एक दिन इतनी फेमस हो जाएंगी. लेकिन खुद पर उन्हें इतना विश्वास था कि एक दिन वो कुछ बड़ा जरूर करेंगी.'
6/7

बातचीत में उर्फी जावेद ने बताया कि, 'जब अपनी बहनों के साथ उन्होंने अपने पिता का घर छोड़ दिय था तो, उसी दिन मन में ठान लिया था कि उन्हें जिंदा रहना है.' कपड़ों को लेकर ट्रोल होने पर उर्फी ने कहा कि, 'अब उन्हें फर्क नहीं पड़ता है कि कोई उनके बारे में क्या कह रहा है. इन लोगों से ही मुझे बर्दाश्त करना आया है.'
7/7

इंटरव्यू में उर्फी से जब पूछा गया कि क्या अपनी पोस्ट पर किए गए कमेंट्स को वो पढ़ती है? तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि, 'वह कमेंट्स नहीं पढ़ती है, मुझे पता है मैं कैसी हूं, अगर मैं कमेंट सेक्शन पढ़ लेती तो शायद अब तक मैं सुसाइड कर लेती. इसीलिए मैं कमेंट सेक्शन नहीं पढ़ती हूं.'
Published at : 05 Jul 2024 01:48 PM (IST)
View More
Advertisement
Advertisement

























