एक्सप्लोरर
बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं बिग बॉस 19 की ये हसीना, ट्रेडिशनल लुक में देती हैं रॉयल वाइब्स
बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट नगमा मिराजकर अपने फैशन और स्टाइल से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. खासतौर पर जब वो ट्रेडिशनल लुक में नजर आती हैं तो उनकी रॉयल वाइब्स बॉलीवुड एक्ट्रेसज को टक्कर देती हैं.
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और अब बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट बनीं नगमा मिराजकर अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. शो में आने के बाद से ही वो अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. खासकर जब बात ट्रेडिशनल आउटफिट्स की आती है तो उनका रॉयल स्टाइल किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लगता.
1/10

इस तस्वीर में नगमा ने क्रीम कलर का हैवी फ्लेयर वाला लहंगा पहना है. इसके साथ मैचिंग ब्लाउज और दुपट्टा उनके इस लुक को और भी ग्रेसफुल बना रहे हैं. आउटफिट पर किया गया हल्का गोल्डन वर्क रॉयल टच देता है.ओपन वेवी हेयरस्टाइल और न्यूड मेकअप के साथ नजमा बेहद ही एलीगेंट और स्टाइलिश दिख रही हैं.
2/10

इस तस्वीर में नगमा ने मजेंटा और ग्रीन कॉम्बिनेशन वाला हेवी वर्क सूट पहना है. जिसे उन्होंने गोल्डन बॉर्डर वाले डार्क ग्रीन दुपट्टे के साथ पेयर किया है.उन्होंने गोल्डन हील्स पहनी हैं, जो आउटफिट से परफेक्ट मैच कर रही हैं.बालों को उन्होंने सॉफ्ट कर्ल्स के साथ ओपन रखा है.यह लुक काफी रॉयल और फेस्टिव वाइब दे रहा है.
Published at : 26 Aug 2025 02:14 PM (IST)
Tags :
Nagma Mirajkarऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
झारखंड
इंडिया
साउथ सिनेमा
























