एक्सप्लोरर
अपनी गर्लफ्रेंड को धोखा दे चुके हैं बिग बॉस के ये EX कंटेस्टेंट्स, पता चलते ही मचा था बवाल!
Bigg Boss Contestants Cheated On Girlfriend: बिग बॉस के कई ऐसे स्टार्स रहे हैं जो एक रिलेशनशिप में रहते हुए भी बहक गए. इनके ब्रेकअप के चर्चे उस समय मीडिया में छा गए थे.
बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट्स
1/8

Bigg Boss Ex Contestants Who Cheated On Their Girlfriend: बिग बॉस में बहुत से कपल बने हैं लेकिन कई स्टार्स के ब्रेकअप और धोखा देने की खबरों भी जमकर वायरल हुई हैं. इंडस्ट्री में ऐसे कई टीवी स्टार्स रहे हैं जिन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को प्यार में धोखा दिया और आज वो साथ नहीं हैं. कई बार टीवी स्टार्स हैं जिनके ब्रेकअप की वजह सामने आते ही जमकर बवाल मचा था. यहां देखिए उन स्टार्स पर, जिन पर अपने पार्टनर को धोखा देने का आरोप लगा था.
2/8

अभिनेता करण कुंद्रा (Karan Kundrra) तीन बार रिलेशनशिप में रह चुके हैं. उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) ने करण पर धोखा देने के आरोप लगाए थे. ब्रेकअप के बाद एक इमोशनल नोट में अनुषा ने बताया था कि, 'हां मुझे धोखा दिया गया है और झूठ बोला गया है...मैंने एक माफी का इंतज़ार किया, जो कभी नहीं आई.
Published at : 30 Sep 2022 06:34 AM (IST)
और देखें























