एक्सप्लोरर
अर्चना-गोरी से शहनाज-माहिरा तक, Bigg Boss के ये कंटेस्टेंट लड़ाई में भूल गए सारी हदें
Ugly Cat Fight In Bigg Boss: इस आर्टिकल में हम आपको उन कंटेस्टेंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी बिग बॉस में गंदी लड़ाई हुई है.
बिग बॉस कैट फाइट
1/8

कहते हैं ‘जहां चार बर्तन होते हैं तो वे खटकते भी हैं.’ सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) का भी यही हाल है. हर साल बिग बॉस के घर में अलग-अलग लोग बंद हो जाते हैं. हैं. कोई अच्छा दोस्त बनता है, किसी के बीच प्यार की घंटी बजती है तो कोई एक-दूसरे का दुश्मन बन जाता है. बिग बॉस के घर में कई बार ऐसी लड़ाइयां हुई हैं, जिसने खूब लाइमलाइट बटोरी. आइए आपको बिग बॉस हाउस में हुईं कंटेस्टेंट्स के बीच गंदी कैट फाइट के बारे में बताते हैं.
2/8

शालीन भनोट और गौतम विग के बीच बिग बॉस हाउस में भयंकर लड़ाई हुई. सुंबुल तौकीर को ताना देने की वजह से शालीन उन पर बरस पड़े थे. तब गौतम ने कहा था कि, वह उनके बाप बन रहे. यही नहीं, गौतम ने शालीन को यहां तक कह दिया था कि, वह 18 साल की बच्ची यानी सुंबुल को बहका रहे हैं. इससे दोनों के बीच बहुत गरमा-गरमी हुई.
Published at : 19 Oct 2022 10:07 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
इंडिया

























