एक्सप्लोरर
अनुपमा की माही रियल लाइफ में है बेहद ग्लैमरस, इन तस्वीरों को देख कहेंगे- हुस्न परी
अनुपमा में माही की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली स्पृहा चटर्जी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. स्पृहा सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस को एंटरटेन करती हैं.
अनुपमा में इन दिनों स्पृहा चटर्जी को नेगेटिव कैरेक्टर में देखा जा रहा है. आर्यन की मौत के बाद से माही नेगेटिव हो चुकी है और अनुपमा से बेहद नफरत करती है.
1/7

अनुपमा में स्पृहा चटर्जी बेहद ही सिंपल लुक में नजर आती हैं. पहले उन्हें सूट में देखा जाता था और अब साड़ी पहने नजर आती हैं.
2/7

लेकिन उनकी इन तस्वीरों को देख ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि स्पृहा चटर्जी रियल लाइफ में ग्लैमर डॉल हैं.
Published at : 11 Aug 2025 05:36 PM (IST)
और देखें























