एक्सप्लोरर
अंकिता लोखंडे-विक्की जैन ने रखी शानदार दिवाली पार्टी, बाबिल लगे हैंडसम तो तेजस्वी प्रकाश ने बिखेरा जलवा
Ankita Lokhande Diwali Party: अंकिता लोखंडे की दिवाली पार्टी में टीवी और बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए, जिन्होंने अपने ग्लैमरस लुक से महफिल में चार चांद लगा दिए.
अंकिता लोखंडे ने इस साल अपनी दिवाली पार्टी का ऑर्गेनाइज बहुत धूमधाम से किया. इस खास मौके पर बॉलीवुड और टीवी की कई हस्तियां शामिल हुईं. पार्टी में सभी ने ट्रेडिशनल और स्टाइलिश आउटफिट में अपनी प्रेजेंस दर्ज करवाई, जिससे पार्टी और भी ग्लैमरस और यादगार बन गई.
1/10

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने दिवाली के लिए रॉयल और ग्लैमरस एथनिक लुक चुना. अंकिता ने रॉयल ब्लू लहंगा स्टाइल साड़ी पहना, जिस पर गोल्डन बीडिंग थी, डीप-नेक ब्लाउज़ और शिमरी शीयर दुपट्टे के साथ. उन्होंने हैवी सिल्वर-और-ब्लू स्टोन चोकर नेकलेस और झुमके पहने. और सटल मेकअप व छोटी बिंदी के साथ ट्रेडिशनल लुक पूरा किया. विक्की ने ब्लैक लॉन्ग जैकेट पहनी, जिस पर गोल्डन और आइवरी धागों से कॉलर और कंधों पर हैवी कढ़ाई थी.
2/10

मुकेश छाबड़ा इस दिवाली पार्टी में स्टाइलिश एथनिक लुक में नज़र आए. उन्होंने हल्के नीले और सफ़ेद रंग का ओमब्रे कुर्ता पहना है. कुर्ते पर सफेद रंग की कढ़ाई है, खासकर नीचे की तरफ़ डियर और पेड़ों के पैटर्न बने हुए हैं, जो इसे एक यूनिक और विंटर वाइब दे रहे हैं. कुर्ते को उन्होंने सफेद चूड़ीदार पजामे के साथ पेयर किया है. जूतों में, उन्होंने काले रंग के लोफ़र पहने हैं जिन पर गोल्डन रंग का काम किया गया है.
Published at : 17 Oct 2025 03:25 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























