एक्सप्लोरर
Aishwarya Sharma से Divya Agarwal तक, टीवी की इन हसीनाओं को उनके पार्टनर्स ने दिया था दगा
ग्लैमर की दुनिया में बाहर से हर चीज आकर्षक लगती है. मशहूर हस्तियों की लैविश लाइफ से लेकर उनके रोमांटिक रिश्तों तक, सब कुछ किसी परियों के सपने जैसा लगता है. लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर होती.
टीवी की इन हसीनाओं को उनके पार्टनर ने दिया था दगा (फोटो: Instagram)
1/5

अदा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं. अंकित गेरा से उनका रिलेशन काफी सुर्खियों में रहा. राजीव खंडेलवाल के शो जज्बात...संगीन से नमकीन में अदा खान ने अपने एक्स अंकिता गेरा की तरफ से धोखा दिए जाने के बारे में खुलकर बात की थी.
2/5

टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी हालांकि, अब अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही है. काम्या ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड करण पटेल पर कई इल्जाम लगाए. स्पॉटब्वॉय को दिए एक इंटरव्यू में काम्या ने करण की तरफ से धोखा दिए जाने के बारे में खुलकर बात की थी.
Published at : 07 Jan 2023 06:58 PM (IST)
और देखें























