एक्सप्लोरर
Shararat Cast Pics: कितने बदल गए हैं शरारत शो के सितारे, ताजा तस्वीरों में नहीं पहचान पाएंगे आप
Shararat Stars Then And Now: यह शो 2003-2006 तक टीवी पर आया लेकिन आज ये सितारे टीवी से गायब हैं. क्या आपने उन अपने चहेते स्टार्स को दोबारा कहीं देखा है?
शरारत शो
1/10

90 के दशक का मशहूर शो शरारत! 'थोड़ा मैजिक, थोड़ी नजाकत' छोटे बच्चों ही नहीं बड़ों का भी फेवरेट रहा है. सास-बहू साजिश से हटकर यह शो काफी अलग कॉन्सेप्ट पर आधारित था. यह शो आज भी हर बच्चे को अच्छे से याद होगा क्योंकि इसे पूरी फ़ैमिली साथ मिलकर देख सकते थे. 2003-2006 तक ये शो टीवी पर आया लेकिन आज ये टीवी से गायब है. क्या आपने उन अपने चहेते स्टार को दोबारा कहीं देखा है? आइए देखते हैं कि इतने सालों बाद शरारत शो की कास्ट के सितारें अब कैसे दिखते हैं.
2/10

श्रुति सेठ (Shruti Seth) के लिये ये शो मील का पत्थर साबित हुआ. शरारत के बाद, श्रुति सेठ ने 'क्यों होता है प्यार', 'रिश्ता.कॉम', 'मम, तुम और हम', जैसे सीरीयल्स और 'फ़ना', 'राजनीति', जैसी फ़िल्मों में नज़र आई. श्रुति का लुक अब काफी बदल गया है. फिलहाल वह अब वेब शोज में बिजी हैं.
Published at : 07 Aug 2022 09:43 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























