एक्सप्लोरर
न प्यार मुकम्मल हुआ और न रची हाथों में मेहंदी, कुंवारी ही रही ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस
तब्बू और शमिता शेट्टी (फोटो - सोशल मीडिया)
1/6

Suraiya- अपने दौर की बेहतरीन अदाकारा सुरैया. जिनकी एक्टिंग ही नहीं बल्कि गायकी के चर्चे भी खूब होते थे. सुरैया का प्यार थे देवानंद. दोनों शादी भी करने चाहते थे लेकिन फिर सुरैया के परिवार की इस रिश्ते के प्रति नाराजगी ने सब कुछ खत्म कर दिया. दोनों की राहें जुदा हो गईं. लेकिन सुरैया ने आजीवन शादी नहीं की. (फोटो - सोशल मीडिया)
2/6

Parveen Babi- एक नहीं दो नहीं बल्कि बल्कि तीन-तीन लोगों के साथ परवीन बाबी का नाम जुड़ा. लेकिन हर बार प्यार में उन्हें नाकामयाबी ही मिली. आखिरकार वो भी कुंवारी ही रहीं और अकेले रहते हुए ही दुनिया को अलविदा कह गईं. (फोटो - सोशल मीडिया)
3/6

Asha Parekh- कुछ अकेले जीवन जीकर दुनिया को छोड़ गईं तो कुछ अभिनेत्रियां आज भी अकेली ही हैं. उनमें एक हैं आशा पारेख. 78 साल की आशा पारेख ने शादी नहीं की है. कहा जाता है कि वो नासिर हुसैन को काफी पसंद करती थीं और उनसे शादी भी करना चाहती थीं लेकिन नहीं हो सकी. लिहाजा वो आज तक कुंवारी हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
4/6

Tabu- बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री तब्बू का अब तक का करियर शानदार रहा है. लेकिन अपने करियर के दौरान उनका नाम कई कलाकारों के साथ भी जुड़ा. इनमें एक्टर अजय देवगन और निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला के साथ-साथ नागार्जुन जैसे अभिनेता शामिल है लेकिन तब्बू का रिश्ता किसी के साथ भी मुकाम तक नहीं पहुंचा और 50 साल की होने के बावजूद वो कुंवारी हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
5/6

Nagma- सलमान खान के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वालीं एक्ट्रेस नगमा आज तक कुंवारी हैं वो 46 साल की हो चुकी हैं लेकिन उन्हे जीवनसाथी की तलाश आज भी है. वहीं आपको ये भी बता दें कि नगमा का नाम सौरव गांगुली के साथ भी जुड़ चुका है. (फोटो - सोशल मीडिया)
6/6

Shamita Shetty- शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन शमिता शेट्टी ने फिल्मों में भी करियर आजमाया था लेकिन बात कुछ बनी नहीं. वहीं जितना भी उनका करियर रहा उस दौरान उनका नाम मनोज वाजपेयी, हरमन बावेजा और आफताब शिवदासानी से भी जुडा. लेकिन आज भी वो कुंवारी हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
Published at : 03 May 2021 08:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























