एक्सप्लोरर
Surbhi Chandna से लेकर Rakesh Bedi तक, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में छोटे से रोल में नज़र आ चुके हैं यह स्टार्स
राकेश बेदी, सुरभि चांदना
1/6

कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने हाल ही में अपनी रिलीज के 13 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर आइए जानते हैं कुछ ऐसे टीवी स्टार्स के बारे में जो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन बेहद कम समय के लिए…
2/6

सुरभि चांदना : टीवी एक्ट्रेस सुरभि चांदना पॉपुलर सीरियल्स ‘इश्कबाज़’ और ‘नागिन 5’ में नज़र आ चुकी हैं. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि सुरभि एक समय तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कैमियो रोल भी कर चुकी हैं ? जी हां, सुरभि इस टीवी सीरियल के लीड किरदार ‘जेठालाल’ की सेक्रेटरी के रोल में नज़र आई थीं, जिन्हें गोकुलधाम वासी जेठा की पत्नी समझ बैठते हैं और बहुत गफलत हो जाती है.
3/6

माहिरा शर्मा : बिग बॉस 13 में नज़र आ चुकीं पंजाबी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा एक एपिसोड के लिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नज़र आ चुकी हैं. इस एपिसोड में उन्होंने तारक मेहता की छोटी बहन अंजलि का किरदार निभाया था.
4/6

सिंपल कॉल : टीवी एक्ट्रेस सिंपल कॉल भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नज़र आ चुकी हैं. सिंपल ने एक कश्मीरी लड़की का किरदार निभाया था जो यह दावा करती है कि जेठालाल ही उसके पति हैं.
5/6

आराधना शर्मा : स्प्लिट्स विला 12 में नज़र आ चुकीं आराधना हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक शो में नज़र आई थीं. आराधना उस रिसोर्ट के स्टाफ मेंबर के रोल में नज़र आई थीं जिसे पोपटलाल ने विजिट किया था.
6/6

राकेश बेदी : टीवी इंडस्ट्री के बड़े कलाकारों में से एक राकेश बेदी भी इस कॉमेडी सीरियल में कैमियो रोल्स में नज़र आ चुके हैं. दरअसल, राकेश सीरियल में तारक मेहता के बॉस का किरदार निभाते हैं जो कि पेशे से एक एडिटर है और तारक मेहता को छुट्टी देने में हमेशा आनाकानी करता है.
Published at : 03 Aug 2021 07:27 PM (IST)
और देखें























