एक्सप्लोरर
पहली शादी टूटने पर इस एक्ट्रेस को आता था मरने का ख्याल, मुश्किल हालातों से खुद को किया इस तरह बाहर, जानें कौन हैं वो
Samantha Ruth Prabhu Birthday Special: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा की जब शादी टूटी तो इस घटना ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया. फिर एक्ट्रेस ने खुद को उससे बाहर निकालने के लिए कई जतन किए.
शादी टूटने पर इस एक्ट्रेल का बुरा हाल हो गया था. एक पॉडकास्ट में इस एक्ट्रेस ने अपने डिप्रेशन फेस के बारे में कई बातें खुलकर बताई हैं.
1/9

28 अप्रैल 1987 को चेन्नई में सामंथा प्रभु का जन्म हुआ. इनकी मां तेलुगू और पिता मलयाली हैं. इनकी परवरिश दो बड़े भाईयों जोनथ और डेविड के साथ चेन्नई में हुई. सामंथा ने बी.कॉम से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है.
2/9

सामंथा ने यंग एज में ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. सामंथा ने मॉडल के तौर पर नायडू हॉल में काम करना शुरू कर दिया था. जिनको पहली बार फिल्ममेकर रवि वर्मन ने नोटिस किया था. साल 2010 में सामंथा ने तेलुगू फिल्म ये माया चेसव से अपना डेब्यू किया था.
Published at : 27 Apr 2024 06:47 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
टेलीविजन























