एक्सप्लोरर
गरीबी में बीता बचपन, पाई-पाई को थी मोहताज, आज एक फिल्म के करोड़ों वसूली है ये एक्ट्रेस
Rashmika Mandanna: ना बचपन में मिले खिलौने, ना किराये देने तक के थे पैसे. साउथ से बॉलीवुड तक में छाई इस एक्ट्रेस की जिंदगी काफी मफलिसी में गुजरी थी. हालांकि आज ये हसीना करोड़ों की मालकिन है.
एंटरटेनमेंट जगत के कईं सितारों ने गरीबी में बचपना बिताया है. आज हम आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बताएंगें जिसने बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है. हालांकि इस हसीना ने काफी तकलीफों में बपचन गुजारा.
1/9

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं नेशनल क्रश बन चुकी रश्मिका मंदाना हैं. रश्मिका का फिल्मी परिवार से कोई ताल्लुक नहीं है लेकिन वे अपनी दमदार एक्टिंग और मेहनत के दम पर आज देश की लीडिंग एक्ट्रेस में शामिल हैं. रश्मिका के इंस्टाग्राम पर 42.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वे देश में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले फिल्म सितारों में से एक है.अदाकारा अपने फैशन के लिए भी युवाओं के बीच फेमस हैं. हालांकि इस एक्ट्रेस ने कभी काफी तंगहाली में बचपन गुजारा था.
2/9

रश्मिका ने 2016 में फिल्म ‘किरिक’ पार्टी से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म का निर्देशन कंतारा अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने किया था और यह आज भी कन्नड़ सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. रश्मिका ने छठे SIIMA अवार्ड्स में बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस (कन्नड़) का अवॉर्ड भी अपने नाम किया था.
Published at : 06 Apr 2024 11:20 AM (IST)
और देखें























