एक्सप्लोरर
IN PICS: दिल्ली पहुंचे किंग खान ने मारी धमाकेदार एंट्री, जेन्टलमैन लुक से मचाई तबाही
शाहरुख खान
1/6

लंबे वक्त बाद शाहरुख खान ने मीडिया से इंटरेक्ट किया है. शाहरुख हाल ही में दिल्ली एक इवेंट अटेंड करने पहुंचे हैं.
2/6

इस दौरान शाहरुख खान ने डैपर एंट्री मारते हुए फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा दी हैं.
3/6

ऑल ब्लैक लुक में शाहरुख खान ने अपने इस लुक से दर्शकों को डॉन की याद दिलवा दी है.
4/6

जैसे ही किंग खान इस इवेंट में एंट्री मारते हैं वैसे ही बैकग्राउंड में डॉन का गाना बजना शुरू हो जाता है.
5/6

शाहरुख खान की दीवानगी इस इवेंट में भी देखने को मिली. चाहने वाले चाहकर भी शाहरुख से नज़रे हटा पाने में नाकामयाब रहे.
6/6

इस इवेंट में किंग खान का वही चार्म दर्शकों को दीवाना बनाए जा रहा था. और ये तस्वीरें इस बात का सबूत हैं की शाहरुख कितने भी वक्त बाद वापस लौटे वो किंग खान ही रहेंगे.
Published at : 24 May 2022 04:12 PM (IST)
Tags :
Shahrukh Khanऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























