एक्सप्लोरर
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की बावरी की ये तस्वीरें देख चकरा जाएगा बाघा का भी सिर, शो में नहीं देखा होगा ऐसा अंदाज
मोनिका सुषमा भदौरिया (फोटो - सोशल मीडिया)
1/6

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बावरी बाघा को ही नहीं बल्कि इस शो के दर्शकों को भी खूब पसंद आती है. हालांकि पिछले काफी समय से बावरी शो में नजर नहीं आ रही हैं. लेकिन आज हम आपको रील नहीं रीयल लाइफ बावरी यानि मोनिका सुषमा भदौरिया से मिलवाते हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
2/6

बावरी का असली नाम है मोनिका सुषमा भदौरिया. यूं तो बावरी शो में काफी अटपटी हरकतें करती नजर आती हैं और काफी सीधी सादी बनकर रहती हैं वहीं उनकी रीयल लाइफ की बात करें तो मोनिका काफी स्टाइलिश हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
Published at : 08 Jul 2021 11:18 PM (IST)
और देखें

























