एक्सप्लोरर
मां बनने को लेकर Sana Khan ने दी जानकारी, शादी से परेशानी पर trolls की बोलती बंद कर दी
1/7

सना खान ने हाल ही में शादी की और शादी की तस्वीरें जैसे ही सामने आ गई लोग हैरान हो गए. उन्होंने सूरत के मुफ्ती अनस सैयद को अपना हमसफर बनाया और उसके बाद कश्मीर में उनके हनीमून की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई.
2/7

वहीं अब उनके पति मुफ्ती सनद सैयद ने भी यह माना है उन्होंने कभी भी सना को इंडस्ट्री छोड़ने के लिए नहीं कहा, बल्कि वो खुद भी सना के इस फैसले से काफी अचंभित थे. अब सना खान इस्लाम के प्रचार प्रसार में अपनी जिंदगी बिताएंगी.
Published at :
और देखें

























