एक्सप्लोरर
किसी को साबुन के कलेक्शन तो किसी को है बाथरूम में किताब पढ़ने का शौक, जानिए बॉलीवुड स्टार्स की अजब-गजब आदतें !

सलमान खान, सैफ अली खान
1/6

बात आज बॉलीवुड स्टार्स की कुछ ऐसी आदतों की जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं. यह आदतें भी ऐसी वैसी नहीं बल्कि लीग से हटकर हैं. जी हां, बॉलीवुड के स्टार्स में से किसी को साबुन के कलेक्शन का शौक है तो वहीं किसी को बाथरूम में बैठकर किताबें पढ़ना अच्छा लगता है. आइए जानते हैं बॉलीवुड स्टार्स के अजब गजब शौक के बारे में…
2/6

सलमान खान : मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान को साबुनों के कलेक्शन का शौक है. कहते हैं कि सल्लू मियां के पास कुछ सबसे चुनिंदा और यूनीक साबुनों का कलेक्शन है. इन साबुनों में फलों और सब्जियों के अर्क से बने साबुन शामिल हैं.
3/6

आयुष्मान खुराना : बॉलीवुड के टैलेंटेड स्टार्स में से एक आयुष्मान खुराना दांतों की सफाई को लेकर बेहद सतर्क रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आयुष्मान अपने मोती से चमकते दांतों के लिए एक डेंटल किट हमेशा अपने पास रखते हैं.
4/6

अमिताभ बच्चन : एक्टर अमिताभ के बारे में कहा जाता है कि जब उनके बच्चे विदेश जाते हैं तो बिग बी दो घड़ियां पहनते हैं. एक जिसमें भारत का समय दिखे और दूसरी जिसमें उस देश का समय दिखाई दे जहां उनके बच्चे गए हैं. यही नहीं, कहा तो यहां तक जाता है कि अमिताभ बच्चन नेटवर्क इशु से बचने के लिए कई मोबाइल फ़ोन भी अपने पास रखते हैं.
5/6

सुष्मिता सेन: मिस यूनिवर्स रहीं सुष्मिता सेन को रेपटाइल्स से गहरा लगाव है. ख़बरों की मानें तो सुष्मिता सेन अपने घर में एक अजगर तक रख चुकी हैं.
6/6

सैफ अली खान: ख़बरों की मानें तो सैफ अली खान को किताबें पढ़ने का शौक है. कहते हैं कि सैफ अली खान अपने बाथरूम में घंटों समय बिताना पसंद करते हैं. दरअसल, सैफ के बाथरूम में एक छोटी सी लाइब्रेरी मौजूद है. ऐसे में सैफ घंटों यहां बैठकर किताबें पढ़ते हैं.
Published at : 06 Sep 2021 10:54 PM (IST)

और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट